पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज नेशनल असेंबली में एक बहुत ही विवादित और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दुनिया के खतरनाक आतंकी को ‘शहीद’ करार कर दिया है। आपको बता दे कि ओसामा बिन लादेन अलकायदा आतंकी संघटन का सरगना था। वह अमेरिका के 9/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था।
इमरान खान का बयान
इमरान खान ने अपने भाषण में बताया कि जब अमेरिकियों ने एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था तब हम काफी शर्मिंदा हुए थे। उन्होंने ओसामा बिन लादेन की शाहिद कर दिया।
आपको बता दे कि यह पहली बार नही है कि इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन के लिए नर्मी दिखाई हो। प्रधानमंत्री ने एक टीवी इंटरव्यू में भी ओसामा बिन लादेन को आतंकी कहने से इनकार कर दिया था।
अमेरिका को लिया निशाने में
ओसामा बिन लादेन के एनकाउंटर के बाद इमरान खान ने कहा था कि अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिटेन के लिए आतंवादी थे मगर दूसरों के लिए स्वतंत्रता सेनानी। 2019 में सितंबर के महीने में जब इमरान खान अमेरिका का दौरा कर रहे थे तो उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने ही अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी को ओसामा बिन लादेन की एबटाबाद में होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने हमे अंधेरे में रखकर ओसामा बिन लादेन पर स्टिंग ऑपरेशन किया।
अमेरिका के 9/11 हमले का मास्टरमाइंड था ओसामा
आपको बता दे की ओसामा बिन लादेन दुनिया के सबसे बड़े आतंकियों में से एक था। कई देश उसे पकड़ने की कोशिश कर चुके है लेकिन वह एक बहुत ही बड़ा खिलाड़ी था। 2001 में अमेरिका पर 9/11 का आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी वही था। इस हमले में 3000 मासूमो की जान गई थी। 2011 में अमेरिका की नेवी सील्स ने ओसामा को मार गिराया था।
More Stories
Best Anime like Code Geass on Netflix You should totally watch
What is VPN? Best free VPN extensions for Chrome
Top 5 Hollywood movies based on a true story that you must watch now