भारतीय बंदरगाहों पर चीन से निर्यात होने वाले कई सारे सामान को रोका. भारत चीन विवाद के बीच भरतिया कस्टम अधिकारियों ने ईन सभी आयात की जाने वाली वस्तुओं को रोक लिया है. हालांकि सरकार की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं जारी किया गया है. ऐसा पता चला है कि यह समान अधिकतर अमेरिकी कंपनियों का है. मुख्यतः Apple, Cisco और Dell का.
23 जून को लिखे एक पत्र में U.S.-India Strategic Partnership Forum (USISPF) भारत सरकार से दरख्वास्त की है और स्पष्ट रूप से कार्यवाही की मांग की, जिसमें उन्होंने कहा है, निर्यात में हो रही देर और अन्य प्रकार की जांच के चलते समान सही समय पर नहीं पहुंच पाता रहा है, जिससे कंपनियों को नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. इसके अलावा उनका कहना था कि ऐसी स्थिति में भविष्य में व्यापार पर काफी प्रभाव पद सकता है.
पत्र में यह स्पष्ट नहीं है, कि किस बन्दरगाह पर समान रोका जाँ रहा है. लेकिन एक अन्य स्रोत से जानकारी के अनुसार मुंबई, चेन्नई और दिल्ली एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले सामान पर जांच के नए नियम लागू करे गए हैं.
हालांकि इस विषय पर भारत के वित्त मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
भारत और चीन के बीच हुए इस विवाद का असर कई सारी आर्थिक समस्याओं को पैदा कर रहा है. ठोस कदम लेने के कारण कई बड़ी कंपनियों को झटका महसूस हुआ है.
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे