5 वें स्थान पर हमें asus vivobook 14 को रखा हैं ।ये काफी अच्छा लैपटॉप हैं इसमें ,हमें 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले और WINDOWS 10 देखने को मिलता हैं। इसमें हमें 8gb की RAM के साथ साथ हमें 512gb की SSD देखने को मिलती हैं। इसमें SSD होने के कारण परफॉर्मेन्स काफी अच्छी मिलती हैं । लोडिंग प्रोसेस काफी फास्ट हैं और हमें इसमें एक खाली स्लॉट देखने को मिलता हैं जिसमें आप HDD लगा सकते हैं जोकि काफी अच्छा हैं। CPU की बात करें तो इसमें हमें i5 8th gen का प्रयोग किया गया हैं और इसके साथ साथ हमें 2gb का Nvidia MX230 ग्राफ़िक कार्ड भी देखने को मिलता हैं। जिससे की आप वीडियो एडिटिंग भी बड़े आराम से कर सकते हैं और गेमिंग परफॉरमेंस भीं आप को ठीक ठाक देखने को मिल जाती हैं।अगर हम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹50,999 हैं।
MI Notebook हमारे 4 स्थान पर आता हैं जिसमें हमें 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ WINDOWS 10 देखनें को मिलती हैं। 8GB की RAM और MI लैपटॉप में स्टोरेज की बात करें तो 512 GB SSD दी गई हैं ।जिससे की प्रोसेसिंग काफी फ़ास्ट रहेगी और CPU की बात करें तो इसमें हमें i5 10gen का प्रयोग किया गया हैं ।इसी के साथ साथ हमें 2GB Nvidia MX250 देखने को मिलता हैं जोकि ग्राफ़िक के हिसाब से ठीक ठाक परफॉरमेंस दे देता हैं।इसकी कीमत ₹47,999 हैं ।
यह लैपटॉप 3 स्थान पर देखने को मिलता हैं इसमें हमें 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले और windows10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता हैं
यह एक काफी अच्छा लैपटॉप हैं यह गेमिंग और परफॉरमेंस के लिए बनाया गया लैपटॉप हैं अगर specification की बात करें तो इसमें हमें 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम WINDOWS 10 देखने को मिलता हैं । RAM की बात करें तो इसमें 8GB और स्टोरेज में हमें 512 GB SSD दी गई हैं। साथ में हमें एक एक्स्ट्रा स्लॉट देखने को मिलता हैं ताकि आप इसमें हार्ड डिस्क लगा सकें।अगर CPU और GPU की बात करें तो दोनों हमें AMD की तरफ से देखने को मिलती हैं CPU में हमें AMD RYZEN5-3550H देखने को मिलता हैं और GPU AMD radeon RX 560X वो भी 4GB देखने को मिलता हैं । इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत हमें ₹48,990 में लैपटॉप मिल जाता है।