भारतीय सेना ने ज़िंदा दबोच रखा था चीनी कर्नल को – सूत्र
भारत चीन झड़प वाले दिन भारतीय सेना ने दबोच लिया था चीनी कर्नल को । भारतीय सेना के तीन जवानों ने चीन के एक कर्नल को बंधक बना कर रखा था । करीबन 45-50 चीनी सैनिकों को भी मर गिराया था भारतीय सेना ने। चीन के कर्नल को काफी समय तक बंदी बना कर रखा गया था ।
सोमवार को LAC पर तैनात सैनिकों ने भारतीय सीमा से मात्र 500 मीटर दूर एक तंबू लगाने का कार्य दिखाई पड़ा जिसे देख कर भारतीय सैनिक वहाँ बात करने गए । भारतीय सैनिकों को आता देख चीन के सैनिकों ने हमलावर रुख अपनाया और भारतीय सैनिकों पर हमला बोल दिया । सैनिकों पर हमला होने के कारण भारतीय सैनिको ने भी हमला किया जिसमे चीन के 40-50 सैनिक मारे गए और एक कर्नल भी दबोच लिया गया । भारतीय सेना ने चीनियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया और LAC की रक्षा करते हुए भारत के 20 जवान शहीद हो गए।
चीन अभी भी अपने देश मे ये बाते फैला रहा है LAC की ज़मीन उसकी है और भारत ने घुसपैठ की । प्रधानमंत्री मोदी ने LAC पर खुली छूट के साथ साथ चौकसी और बढ़ा दी है वही दूसरी ओर जापान ने भी अपनी मिसाइलें चीन की तरफ तैनात कर रखी है ।
भारत ने अपनी बात साफ तरह से रख दी है और चीन को चेतावनी भी दी है । वही चीन के प्रोडक्ट्स का जहाँ बहिष्कार हो रहा है वही भारत सरकार ने भी रेलवे समेत कई छेत्रो में चीन के समान का न उपयोग कर चीन को एक संदेशा भेज दिया है ।
More Stories
कामधेनु आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को कामधेनु कमिटी सेटअप करने के निर्देश दिए
मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से खुलेंगे 10 वीं और 12 वीं के स्कूल, और 1 जनवरी से खुलेंगे कॉलेज
किसानों की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल आज, जानें किसानों के विरोध प्रदर्शन की कुछ महत्वपूर्ण बातें