आज कल हम देख रहे हैं कि गेमिंग का क्रेज़ भारत में काफी बढ़ता हुआ नज़र आ रहा हैं ।अगर हम youtube या फिर twitch जैसे गेमिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को देखे तो उन्हें काफी पसंद किया जा रहा हैं।अभी भारत में दो गेम बहुत पॉपुलर हैं जिसमें pubg और call of duty काफी मशहूर हुए हैं। ये कंपनी भारत को बहुत बड़ा फ्यूचर मार्किट मानती हैं और हाल ही में हमें काफी टूर्नामेंट भी देखने को मिले हैं जिसमें लाखों करोङो रुपये टीम्स के जीतने पर दिए जाते हैं। इन गेम्स का फेमस होने का मुख्य कारण यह था कि आप गेम्स मोबाइल पर फ्री में खेल सकते हैं और जबसे यह गेम्स फ़ोन में आये हैं वैसे ही गेमिंग स्मार्टफोन की मांग भी बढ़ गयी हैं। जैसे xiaomi की तरफ से हमें देखने को मिलता हैं black shark और asus की तरफ से हमें rog phone dekhne को मिलता हैं।
और आज हम ऐसे ही फ़ोन rog phone 3 की बात करेंगे यह मेनली एक गेमिंग स्मार्टफोन हैं ।अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमें 6.5इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती हैं। और साथ मैं हमें एक पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता हैं जो की snapdragon 865 हैं और क्योंकि इसमें 865 चिपसेट मिलता हैं तो यह एक 5g इनेबल्ड स्मार्टफोन हैं। और बैटरी की बात करें तो हमें इसमें 6100mah बैटरी देखने को मिलती हैं।अगर हम कैमरे की बात करें तो हमें पीछे की तरफ ट्रिपल सेट (48+13+8) देखने को मिलता हैं।और आगे की तरफ हमें 24 mp का कैमरा देखने को मिलता हैं । अगर लीक्स की माने तो इसमें हमें फ़ास्ट चार्जर तथा लिक्विड कूलिंग का सपोर्ट भी मिलेगा ।अगर हम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत हमें ₹72,990 देखने को मिल सकती हैं।
More Stories
Best Macro Camera Phones in cheap price so far
Best Fitness Bands Under 3000 in India
The reasonable large battery smartphone Qukitel WP5 You won’t get anything bigger at this price point