पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सचिन ने अपने करियर को बखूबी संभाला है।
वकार ने कहा “सचिन न केवल एक महान खिलाड़ी हैं , बल्कि एक महान इंसान भी हैं। यही चीज सचिन को बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।
1989 में सचिन तेंदुलकर और वकार यूनुस ने साथ में पदार्पण किया था। उस वक्त सचिन सिर्फ 16 साल के थे।
वकार यूनुस ने 2003 के विश्वकप को याद करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सचिन द्वारा खेली गई 2003 विश्वकप की पारी उनके कैरियर की सबसे महान पारी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई सीरीजों में वकार यूनिस और सचिन तेंदुलकर कई बार आपस में टकरा चुके हैं । वकार के मुताबिक सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए काफी कठिन होता था।
सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज हो। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक टकराव के चलते 2012 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है हालांकि दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंटों में कई बार आपस में भिड़ चुके।
More Stories
PUBG Mobile is back in India? How to download pubg lite in India after ban?
New Tomb Raider Game 2021 Release Date
7 Best Games to be Launched in January 2021