भारत मे फिर होगा 22 जून के बाद टिक टोक june
(Tick tock might be banned after 22 june)
भारत चीन की घटना के बाद देश ने कई बड़े कदम उठाए है जिसमे कई चीनी एप्प्स पर पाबंदी लगाने की बात चल रही है। टिक टॉक पहले भी मद्रास कोर्ट द्वारा बैन किया जा चुका था लेकिन यह फैसला ज़्यादा दिन टिक नही पाया । लेकिन अब ये फैसला काफी मजबूती के साथ लिया जाएगा ।
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने टिक टॉक कंपनी से 24 सवाल पूछे है जिनके अगर टिक टॉक सही से जवाब नही दे पाई तो 22 जून के बाद टिक टॉक भारत मे बंद कर दिया जाएगा।
बीते कुछ महीनों से भारत मे कई लोग टिक टॉक जैसे एप्प से नाखुश थे । यूट्यूब vs टिकटॉक के चलन में टिकटॉक को प्लेस्टोर में बहुत कम रेटिंग दे दी गई थी ।
बाईट डांस कंपनी का टिक और हेलो एप्प पर काफी संगीन आरोप लगते रहे है जिसके चलते इन दोनों कंपनियों से सवाल पूछे गए है ।
टिक टॉक और हेलो एप्प के वक्ताओं ने ये बयान दिया है की हम भारत मे एक अच्छा माहौल बनाने की कोशिश करते आये है । दूसरी तरफ उन्होंने ये बात भी कही की वे 1 बिलियन का इन्वेस्टमेंट हर साल भारत के हित के लिए करते आए है ।
अब देखना ये होगा की ये दोनों एप्प सारे सवालों का कैसे जवाब देते है और क्या इनके जवाब भारत सरकार को मनाने के लिए काफी होंगे । अगर नही तो ये बात तो साफ है की भारत सरकार इन दोनों एप्प्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही ज़रूर करेगी ।
More Stories
कामधेनु आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को कामधेनु कमिटी सेटअप करने के निर्देश दिए
मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से खुलेंगे 10 वीं और 12 वीं के स्कूल, और 1 जनवरी से खुलेंगे कॉलेज
किसानों की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल आज, जानें किसानों के विरोध प्रदर्शन की कुछ महत्वपूर्ण बातें