UPSC NDA 2 2020 के लिए आवेदन हुआ शुरू कुल 413 पोस्ट पे होंगी भर्ती
UPSC NDA 2 2020 ने अपनी नोटिफिकेशन में 413 पोस्ट के लिए आवेदन कर्ताओ को आमंत्रित किया है । इन पदों के लिए देशभर से आवेदन किया जा सकेगा । PSC समिति द्वारा इन चयनित रिक्रूट का पूरे भारत मे कही भी पोस्टिंग किया जा सक्फ है । इस पद से जुड़ी सारी जानकारियां आपको इस पेज पर दे दी गई है । आवेदन के लिंक समेत नोटिफिकेशन डाउनलोड का लिंक भी नीचे दे दिया गया है । पूरी जानकारी एक बार पढ़ ले और फिर आवेदन करें।
पद का नाम –
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन
कुल वेकेंसी –
413
कैसे होगा चुनाव-
1- लिखित परीक्षा
2- इंटरव्यू
एप्लिकेशन शुल्क
Obc/ general- 100/-
SC/ST- निःशुल्क
योग्यता-
1- आर्मी विंग ऑफ नेशनल डिफेंस- 12वीं पास किसी भी पंजीकृत यूनिवर्सिटी से।
2- नेवल विंग- फिजिक्स, केमिस्ट्री ,मैथ्स के साथ 12वीं पास।
कैसे करे आवेदन-
नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें। उसी के अनुसार फॉर्म भरे और अपनी जानकारी बिल्कुल सही भरे। फ़ोटो और सिग्नेचर साफ होने चाहिए।अपनी सारी जानकारी भरने के बाद स्क्रीन शॉट ज़रूर लें। अपनी नज़र नीचे दिए गए ऑफिसियल साइट पर जरूर बनाए रखे , यही से आपको परीक्षा की तिथि की कंकरी मिलेगी ।
आवेदन की आखिरी तारीख-
16 जून से 6 जुलाई के बीच
परीक्षा की तिथि –
06 अगस्त 2020
More Stories
TPSC Recruitment 2020: 100 पर्सनल असिस्टेंट पदों की भर्ती
NHM MP CHO Recruitment 2020: 3800 पदों की भर्ती
DGCA Recruitment 2020: 40 पदों की निकली भर्ती