हमारे जवानों का बलिदान नही जाएगा व्यर्थ- मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि -जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा ,किसी को भ्रम संदेह नही होना चाहिए। हमारे देश मे वीरता एक चरित्र है और कोई भी देश अगर उकसाएगा तो उसका जवाब भी दिया जाएगा। हमारा देश कभी किसी को न तो उकसाता है न ही कब्ज़ा करने की रणनीति रखता है , अपनी संप्रभुता के साथ ऐसी अखण्डता में कोई समझौता नही किया जाएगा ।
भारत चीन के बीच हुई झड़प में यह बात तो साफ है की देश के प्रधानमंत्री का रवैया सख्त होने वाला है । सिमा पर हुई जवानों में भिड़ंत के बाद सैन्य गतिविधियां तेज़ हो गई है । वही दूसरी ओर चीन अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा है और सिमा पर अभी भी गरमा गर्मी का माहौल है । असम और नेपाल की सीमा पर भी मुश्तैदी सख्त कर दी गई । प्रधानमंत्री ने सेना को अपने ढंग से कार्यवाही करने की छूट दे दी है । अब अगर दोबारा से माहौल गर्माता है तब सेना अपने हिसाब से एक्शन लेगी ।
प्रधानमंत्री ने अपने बयान से ये बात तो साफ कर दी है की भारत चुप नही बैठेगा । सिमा पर जवानों की शहादत के बाद पूरा देश आक्रोश में है और चाहता है की चीन को सबक सिखाया जाए। सोशल मीडिया पर भी चीन के खिलाफ जंग सी छिड़ चुकी है । अब आने वाले समय मे ये देखना खास रहेगा की चीन क्या कदम उठाता है ।
Post Views:
32