आने वाले 1 जुलाई से 15 जुलाई को 10वी एवं 12वी की परीक्षाए आयोजित कराने का फैसला लिया गया है। लेकिन पेपर देने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर यह है की वे चाहे तो परीक्षा छोड़ भी सकते है । ऐसी स्तिथि में परीक्षाओ का मूल्यांकन आंतरिक नम्बर के आधार पर किया जाएगा जैसे की प्रीबोर्ड और असाइनमेंट्स।
अगर कोई छात्र इस बात का फैसला लेता है तो उसे इसकी जानकारी 22 जून तक अपने स्कूल में देनी होगी । पिछले हुए एग्जाम के मूल्यांकन दिए गए परीक्षा के आधार पर ही होंगी । बचे हुए सब्जेक्ट्स में प्रीबोर्ड और असाइनमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
CICSE ने दरअस्ल मुम्बई हाई कोर्ट में यह याचिका डाली थी अब आने वाले बुधवार को इसकी एक और बैठक होनी है । CISCE ने दो याचिका दाखिल की जिसमे एक एग्जाम की डेट निर्धारित करने का विकल्प है और दूसरा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को रिजल्ट दिया जाएगा । इस विषय पर बुधवार को होने वाली चर्चा में फैसला सुनाया जाएगा ।
More Stories
कामधेनु आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को कामधेनु कमिटी सेटअप करने के निर्देश दिए
मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से खुलेंगे 10 वीं और 12 वीं के स्कूल, और 1 जनवरी से खुलेंगे कॉलेज
किसानों की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल आज, जानें किसानों के विरोध प्रदर्शन की कुछ महत्वपूर्ण बातें