भारत चीन के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के दौरान आज गलवन घाटी में तीन भारतीय शाहिद हो गए जिसमे से एक कमांडिंग ऑफिसर थे । इस झड़प में चीन के पांच सैनिकों की मृत्यु समेत 11 सैनिक घायल बताये जा रहे है ।
इस जानकारी की चीन ने कोई पुष्टि नही की है लेकिन ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन की सेना को भी भारी क्षति पहुँची है ।
इस घटना के बाद राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के सचिवों के साथ एक बैठक की । वही दूसरी ओर चीन ने इस झड़प का पूरा इल्जाम भारत के ऊपर लगा दिया है । चीन ने बताया की भारतीय सेना ने चीन की सिमा का उलंघन किया जिसके चलते ऐसे कदम उठाने पड़े।
भारत चीन के बीच ऐसी घटना 45 साल बाद हुई है जब किसी जान माल का नुकसान हुआ हो । आखिरी बार 1975 मे असम राइफल्स पर घात लगा कर चीन ने हमला किया था जिमसें 4 जवान शाहिद हुए थे । ऐसे में स्तिथि को सामान्य करने के लिए दोनों पक्षों की मीटिंग जारी है और तनाव कम करने की कोशिश की जा रही है।