Loading...
चीन और भारत के बीच चल रही झड़प में 20 भारतीय सैनिक आज शाहिद हुए । वही चीन के 43 सैनिक मारे गए है और इस झड़प में 40-45 सैनिक घायल हुए है । LAC पर चीन के चॉपर भी नज़र आये जो अपने घायल सैनिकों को लेजाने आया । जहाँ एक तरफ भारत और चीन की बातचीत चल रही है ,वही दूसरी ओर सिमा पर झड़प चल रही है ।
1967 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत और चीन के बीच इतनी गरमा गर्मी हुई हो। 1967 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब असम राइफल्स और चीन के सैनिकों के बीच फायरिंग हुई थी जिसमे दोनों तरह के कई जवान मारे गए थे ।
भारत के 20 सैनिक शाहिद होने के बाद भारत चीन की लगातार मीटिंग जारी है । अब देखना यह खास होगा की ऐसी स्तिथि में कौन क्या फैसला सुनाते है । हालांकि बीते कई दिनों में हालात सामान्य रखने की बातचीत चीन के साथ होती रही है लेकिन ऐसा होता दिखाई नही पड़ रहा ।
Loading...
एक तरह चीन नेपाल के ज़रिए अपना वर्चस्व साबित करना चाहता है ,वही दूसरी ओर LOC में भी अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा है । बीते कई दिनों से चीन की आंतरिक हालात खराब होते जा रहे है लेकिन फिर चीन उन मसलो पर ध्यान देने के बजाय अपने पड़ोसी देशों के साथ गरमा गर्मी में ज़्यादा व्यस्त है । पूरे विश्व मे कोरोना महामारी फैलाने के बाद चीन का चरित्र अब कुछ खास बचा नही है और ऐसी हरकतें कर वह अपना चरित्र और खराब करता जा रहा है।
In this article:


Click to comment