आज मोटोरोला की कंपनी भारत मे अपना नया फोन मोटोरोला one fusion+ लांच करने करने जा रही। बहुत समय से फ्लिपकार्ट से इस बारे में बात भी हो रही है। काफी संभावनाएं है कि फ्लिपकार्ट पर यह फ़ोन सबसे पहले उपलब्ध होगा। हालांकि की अभी इस फोन के बारे में किसी कोई ज़्यादा कुछ जानकारी नही है। आज 12 बजे मोटोरोला इस फ़ोन के सभी फ़ीचर्स से रूबरू कराएगा।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही इस फोन को मोटोरोला ने यूरोप मे लांच किया था और आज भारत मे यह 12 बजे लॉन्च होगा। इसके अब तक कुछ ही फ़ीचर्स सामने आये है जैसे-
1. फ़ोन का बैक कैमरा quad कैमरा होगा 64+8+5+2 mp
2. फ्रंट कैमरे में पॉप कैमरा फीचर होगा, 16 mp
3. इसकी बैटरी 5000 mAH की होगी
4. एंड्राइड 10 करेगा सपोर्ट
5. 6.5 इंचेस फूल hd स्क्रीन डिस्प्ले
6. 6gb+128 gb और 1 tb तक एक्सपेंडेबल
अभी तक इस फ़ोन का दाम नही पता चला है लेकिन यह आशंकायें है कि फोन यूरोपियन कीमत के समान हो सकता है। इसके मॉडल 6 gb+ 128 gb की यूरोपियन कीमत 299 यूरो है। इसका मतलब भारत मे यह करीब 25,400 रुपये का होगा। इसके दो कलर उपलब्ध है- ट्वाईलाईट ब्लू और मूनलाइट वाइट।
More Stories
Why Is My Mobile Battery Draining So Fast? How To Fix It.
Is GBWhatsApp safe and is it illegal to use
Best Android TV Launcher Apps for your Android TV Boxes