सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर ने सबको चौंका कर रख दिया हैं। पूरा सोशल मीडिया उनकी याद में उनकी तस्वीरों से भर गया है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी खबरें और खुलासे भी सामने आ रहे है, जो सोचने पर मजुबर करते है कि क्या सच में सुशांत ने आत्महत्या की या फिर बॉलीवुड नेपोटिज्म के सिस्टेमेटिक दमन से उनकी मौत हुई।
उनके निधन के बाद ये खबर सामने आयी थी की वो पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे और उसकी दवाइयां भी खा रहे थे। लेकिन उनके डिप्रेशन की क्या वजह थी??
आर्थिक तंगी?? नहीं!! क्योंंकि उनकी बहन ने साफ कहा था की पैसे की ऐसी कोई कमी नहीं थी कि सुशांत को आत्महत्या करनी पड़ी।
तो फिर??
आइए इन ट्वीट्स से समझिए-
पहला ट्वीट है भारतीय फिल्म निर्देशक शेखर कपूर का। जिन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है –
“मुझे पता था कि आप किस दर्द से गुुज़र रहे थे। मैं उन लोगों की कहानी जानता हूं, जिन्होंने आपको इतना कमजोर बनाया के तुम मेरे कांधे पर सर रखकर रोए। काश मैं पिछले 6 महीने आपके आसपास होता। काश तुम एक बार मेरे पास आए होते। आपके साथ जो हुआ वह उनका कर्म था ना की आपका।”
दूसरा ट्वीट है बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा का, जिसमें उन्होंने लिखा है –
“बॉलीवुड के प्रिविलेज क्लब को आज रात बैठना चाहिए और सोचना चाहिए।”
तीसरा ट्वीट है सपना भवानी का जो की बॉलीवुड स्टार्स की Hairstylist है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा –
“यह कोई रहस्य नहीं है कि सुशांत पिछले कुछ वर्षों से बहुत कठिन समय से गुजर रहे थे। इंडस्ट्री में कोई भी उसके लिए नहीं खड़ा था और न ही कोई उसके मदद के लिए आगे आया। आज ट्वीट करना सबसे बड़ा डिस्प्ले है की ये इंडस्ट्री कितनी खोखली है। यहां कोई आपका दोस्त नहीं है।”
इसी बीच KRK BOX OFFICE का ट्वीट जो उन्होंने 15 जून 2020 को किया था वो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा हुआ है की – “हमें हमारे सूत्रों से पता चला है की धर्मा प्रोडक्शन, यश राज फिल्म्स, साजिद नाडियाडवाला, टी- सीरीज, सलमान खान, दिनेश विज़न और बालाजी प्रोडक्शन ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया है। ताकि अब वो सिर्फ वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स कर सके। वाह!!”
इसके साथ की उनकी फिल्म केदारनाथ के रिलीज़ के वक़्त एक फैन ने उनके कॉमेंट बॉक्स में लिखा था की – “इस फिल्म में आप मर जाओगे, मैं ये फिल्म नहीं देखूंगी। और मैं आखिरी बार आपकी कोई फिल्म देख रही हूं, आपका दिल बहुत बड़ा है, आप जैसे लोगों को बहुत जीना चाहिए।”
इसपर सुशांत ने उस फैन का रिप्लाई देते हुए लिखा – की- “अरे! अगर आप मेरी ये फिल्म नहीं देखेंगे तो ये लोग मुझे इंडस्ट्री से बाहर फेंक देंगे। और ना ही मेरा कोई गॉड फादर है, मैंने अपनी ऑडियंस को ही अपना गॉड और फादर दोनों बना रखा है। कम से कम इस फिल्म को इसीलिए देख लीजिए ताकि मैं इस इंडस्ट्री में जीवित रह सकूं। ढेर सारा प्यार!!”
सेक्शन 375 फिल्म फेम एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी ट्वीट कर अपनी बात कही और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर से सुशांत से माफी मांगी।
और सबसे बड़ी बात बॉलीवुड में अपने विचार बेबाकी से रखने वाली कंगाना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ये कहते हुई नज़र आ रही है कि कैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री ने सुशांत को अलग कर दिया था। छिछोरे जैसी शानदार फिल्म के बजाय गली बॉय को अवॉर्ड्स मिले। कैसे सुशांत अपने इंटरव्यूज में कहते थे की ये इंडस्ट्री मुझे क्यों नहीं अपना रही हैं। कैसे जर्नलिस्ट उन्हें मैसेज और कॉल करते हैं की आपका टाइम अच्छा नहीं चल रहा हैं, आप ये मत बोलो वो मत बोलो।…….”
देखें पूरा वीडियो
तो क्या इन बातों से हम समझ सकते है की सुशांत के आत्महत्या के पीछे का कारण उन्हें फिल्में ना मिलना था। आप के इसपर क्या विचार है?? हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएं।
More Stories
The Boys Season 3 Release Date, Plot, Cast, And More
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More