चीन की कंपनी ने रियल मी नारज़ो की आज से बिक्री शुरू दी है। इसे कंपनी काफी दिनों पहले लांच क्र दिया था। आज 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो गयी है। इसे खरीदने के लिए आप फ्लिपकार्ट या फिर रियल मी की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। भारत में इसकी कीमत 11,999 रूपए है। यह सफ़ेद और हरे रंग के वैरिएंट्स में आ रहा है।
क्या है ऑफर्स?
सिटी कार्ड और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगो को इसमें 5% इंस्टेंट सेविंग मिलेगी। यह ऑफर आपको सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा। रियल मी की वेबसाइट पर आपको एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।
क्या है इस फ़ोन की खासियत?
डिस्प्ले: 6.5 इंच HD डिस्प्ले, मिनी ड्राप डिस्प्ले के साथ (नॉच)
प्रोसेसर: MediaTek Helio G80, एंड्राइड 10
कैमरा: 4 रियर कैमरा, प्राइमरी कैमरा- 48 mp, सेकेंडरी कैमरा- 8 mp, 2-2 mp के लेंस, फ्रंट कैमरा- 16 mp
बैटरी- 5000 mAH, 18 W क्विक चार्ज
इसके अलावा इसमें डुअल सिम और टाइप सी USB पोर्ट भी दिया गया है। ये 4G LTE सपोर्ट करता है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
More Stories
Best Macro Camera Phones in cheap price so far
Best Fitness Bands Under 3000 in India
The reasonable large battery smartphone Qukitel WP5 You won’t get anything bigger at this price point