सुशांत सिंह राजपूत एक जाने माने अभिनेता है । उन्होंने आज अपने फ्लैट में अकस्मात हालातो में आत्महत्या कर ली । ये खबर काफी चौकाने वाली और काफी दुखभरी भी ।
अभी तक वजह का कुछ पता नही चल पाया है । सुशांत सिंह के फ्लैट के केयरटेकर ने इस खबर को पुलिस को बताया। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच पड़ताल में लगी हुई है । पूरी दुनिया मे मशहूर सुशांत सिंह राजपूत जिन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखा और धोनी जैसी जानी मानी फिल्मों में भी काम किया ।
सुशांत सिंह के फैंस के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है जिसे हज़म करना बहुत मुश्किल है। एक यंग एक्टर जिसका कैरियर अपने चरम पर था वह आत्महत्या कर ले बहुत ही ज़्यादा दर्दनाक है ।
A finish we never expected 😔