RSMSSB राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनेस्ट्रल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने अपनी नई नोटिस की जारी जिसमे लैब टेक्निशन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर पद के लिए कुल 2177 पोस्ट आई है। आइये अब जान लेते है कैसे करे आवेदन क्या है योग्यता के स्तर और कब है आखिरी तारीख। फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए लिंक से ऑफिशल वेबबसीते पर जाये और निचे दिए गए नोटिफिकेशन को एक बार पूरा ज़रूर पढ़े।
(SARKARI JOBS )
पद -2177
लैब टेक्निशन – 1119
असिस्टेंट रेडियोग्राफर- 1058
कैसे होगा सिलेक्शन –
लिखित एग्जाम
इंटरव्यू
उम्र सिमा –
न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक कर सकते है आवेदन
योग्यता –
बायोलॉजी या फिर मैथ्स क्षेत्र में डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन अनिवार्य।
किसी भी मेडिकल कौंसिल से मान्यता प्राप्त
हिंदी में लिखना और बोलना अनिवार्य। राजस्थानी कल्चर का ज्ञान आवश्यक।
फॉर्म फीस –
GENERAL / OBC – 500 रूपए
BC /EBC –350 रूपए
SC /ST – 250 रूपए
कैसे करे आवेदन – (GOVT JOBS IN RAJASTHAN )
निचे दिए गए लिंक द्वारा स्वयं को रजिस्टर करे तथा अपनी साडी जानकारी सही तरीके से भरे। फॉर्म भरने के बाद स्क्रीन शाट ले कर ज़रूर रख ले। अपनी नज़र वेबसाइट पर बनाये रखे क्योंकि यही से आपको एग्जामिनेशन डेट मिलेगी। साथ ही एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट के ज़रिये प्राप्त किया जा सकेगा।
महत्वपूर्ण तारीख –
18 जून आवेदन तिथि
आखिरी तारीख -2 जुलाई
लिंक
https://sso.rajasthan.gov.in/register
(GOVERNMENT JOBS IN INDIA )