Megha Kumari
कैरीमिनाटी का नया गाना ‘यलगार’ हर जगह छाया हुआ है। इस गाने के कारण अब वो नंबर 1 यूट्यूबर बन चुके हैं। सात दिन के अंदर इस वीडियो को 90 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। हालांकि, कैरी के इस वीडियो पर साहित्यक चोरी यानी प्लेगरिज़्म का आरोप भी लगा है। यह दावा एक और यूट्यूबर -कॉमेडियन ‘कुणाल कामरा‘ ने किया है। उन्होंने गाने पर चोरी का आरोप लगाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट साझा किया हैं।
इस ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि कैरी के यलगार वीडियो का म्यूज़िक ‘बाबू हाबी‘ के गाने से कॉपी किया गया है, जो दो साल पहले ही रिलीज़ हो चुका है। आपको बता दें की बाबू हाबी प्लेबैक सिंगर हैं और उन्होंने कई गाने जैसे चिट्टा वे, बिजली गिरेगी और हम हैं इंसाफ जैसे गाने गाए है।
जिस गाने का लिंक उन्होंने शेयर किया है, उस गाने के ट्यून कैरी के यलगार से थोड़ा बहुत मेल खाता हैं।
लेकिन सिर्फ कुणाल कामरा ही नहीं, Carryminati को ट्रोल करने हेटर्स का जमावड़ा लगा है। कुछ अन्य लोगों ने ‘यलगार’ को एक अन्य यूटूबर ‘टेक्निकल गुरुजी‘ के गाने का कॉपी बताया। दरअसल, टेक्निकल गुरुजी ने दो साल पहले अपने चैनल पर एक गाना रिलीज किया था जिसका टाइटल है- ‘एक कहानी मुझे सबको बतानी है’ । इस गाने की बस इसी लाइन को कैरीमिनाती के गाने की पहली लाइन ‘एक कहानी मुझे सबको सुनानी है’ में सामानता होने के कारण ट्रोलर्स इसे कॉपी बता रहें हैं।
कैरी और कुणाल की बात करें तो उनकी कुछ खास नहीं बनती। जब कैरी ने यूट्यूब v/s टिक टॉक पर वीडियो बनाया था तो ये वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था, लेकिन यूट्यूब के नियम और शर्तों के अन्तर्गत आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के कारण इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया था, जिसके बाद कुणाल ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने कहा -‘आ कैरी तुझे रोस्ट सिखाता हूं’। हालांकि, कैरी के फैंस ने कुणाल के वीडियो को जमकर डिस लाइक किया। कुणाल ने कैरी के जन्मदिन पर भी ट्वीट कर उनकी चुटकी ली।
अब इन आरोपों के बाद देखना होगा कि कैरी का इसपर क्या रिएक्शन आता है, और वो खुद को कैसे जस्टिफाई करते हैं।
बहरहाल, आप का क्या कहना है इस पूरे वाक़ये पर, कमेंट बॉक्स में लिख बताएं। बाकी ऐसी और अप्डेट्स के लिए जुड़े रहिये liveakbar.in के साथ।
____________________________________
Follow Filmybaap on Instagram, Facebook & Twitter for more such stuff.