
शनिवार को अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन और यूनिसेफ ने बाल श्रम और कोरोना महामारी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की। यूनिसेफ ने इस रिपोर्ट का नाम- ‘कोविड-19 और बाल श्रमिक: संकट का समय, अधिनियम का समय’ रखा है।
मुख्य बिंदू
रिपोर्ट मे यह बताया गया है कि दुनिया भर मे चल रही कोरोना महामारी के कारण करोड़ो मे बच्चे मजदूरी करने के लिए मजबूर हो रहे है। रिपोर्ट मे यह भी बताया गया कि जो बच्चे पहले से ही मजदूरी का काम कर रहे थे उन्हें और भी लंबे समय तक काम करना पड़ रहा है। यह बच्चे अपनी ज़िंदगी के लिए लड़ रहे है।
गरीबी के कारण बढ़ेगी बाल मजदूरी
रिपोर्ट मे यह भी बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया को आगे चलकर गरीबी का सामना करना पड़ेगा। आशंकाए है कि हर 1% गरीबी के बढ़ाव मे 0.7% बाल मजदूरी बढ़ जाएगी। कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया के स्कूल बंद है जिस कारण 130 देशों के 1 बिलियन बच्चो को इसका सामना करना पड़ रहा है। स्कूल बंद होने के कारण कई बच्चो को बाल मजदूरी ही एक उपाय नज़र आ रहा है। इस कारण कई बच्चे गलत कामो मे भी अपने हाथ डाल सकते है।
प्रवासी मजदूर
रिपोर्ट में यह भी साफ जाहिर कर दिया गया है कि प्रवासी मजदूरों को आगे आने वाले समय मे गरीबी का सामना करना पड़ेगा। यूनिसेफ ने यह बात साफ जाहिर कर दी है कि यूनिसेफ और अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन मिलकर इस चीज़ पर और भी ध्यान देंगे।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.unicef.org/reports/covid-19-and-child-labour-2020
More Stories
What is VPN? Best free VPN extensions for Chrome
Top 5 Hollywood movies based on a true story that you must watch now
Best 20 Indian Crime Thriller Web series you should watch right now