ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में रिकॉर्ड 20.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में अब तक की सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। हालांकि सरकार का कहना है कि अर्थव्यवस्था जल्दी ही खड़ी हो जाएगी। ब्रिटेन विश्व की छटी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के द्वारा जारी आंकड़ों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में रिकॉर्ड गिरावट का पता चला है।
ओएनएस के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल माह के दौरान ब्रिटेन के जीडीपी में 20.4 प्रतिशत की अब तक की सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज की गई। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इस बारे में शुक्रवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था जल्दी वापसी करने को लेकर अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, ”दुनिया भर में कई अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तरह ही कोरोना वायरस हमारी अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर प्रभाव डाल रहा है। रोजगार सुरक्षा योजना, अनुदानों, ऋण और कर राहतों से हजारों व्यवसायों तथा लाखों नौकरियों को बचाकर अर्थव्यवस्था को सहारा दिया है। इसने हमें अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद शीघ्र उबरने के लिये तैयार किया है।”
विश्व की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की स्थिति खराब है और सारा विश्व ही इस समस्या से जूझ रहा है। भारत जैसे देशों पर इसका और भी अधिक प्रभाव पड़ा है, चूंकि इन सभी देशों के बीच लगातार कई वर्षों से व्यापार रहा है।
Loading...
More Stories
Top 5 Hollywood movies based on a true story that you must watch now
Best 20 Indian Crime Thriller Web series you should watch right now
“ग्रेट विक्ट्री डे” के अवसर पर बोली शेख हसीना, पढ़े यहां