दिल्ली में पुलिसकर्मियों के कोरोना से धड़ल्ले से संक्रमित होने का सिलसिला अब कम हो सकता है। पुलिसकर्मियों की कोरोना से रक्षा के लिए एक जर्म क्लीन मशीन आई है। यह हमारी सेवा में लगे पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लिए राहत लाया है। इस मशीन के सहारे अब दिल्ली पुलिस कोरोना के खिलाफ जंग लड़ेगी। यही नहीं लॉ एंड आर्डर में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को शील्ड हेलमेट पहनना भी अनिवार्य होगा।
दिल्ली पुलिस ने यह बदलाव विभाग में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए किया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि डीआरडीओ ने दिल्ली पुलिस को एक जर्म क्लीन मशीन दी है। जिससे थाने में मौजूद करीब 25 स्टाफ की वर्दी महज 15 मिनट में सैनिटाइज हो जाएगी। इससे पुलिसकर्मी आसानी से खुद को बचा सकेंगे और साथ ही उनके परिवार और संपर्क में आने वाले सभी लोगों का खौफ कम होगा। इस समस्या से बीते दिनों में पुलिस अधिकारी काफी हद तक प्रभावित रहे है।
More Stories
COVID-19 Vaccine: फाइज़र वैक्सीन को अमेरिका ने दी मंजूरी
90 साल की महिला को लगा First Corona Vaccine, जानें पूरी खबर
मास्क न लगाने पर दुगना जुर्माना ,चंडीगढ़ में नही लगेगा रात का कर्फ्यू