भारत समेत कई देशो में टिड्डी दल ने कोहराम मचा रखा है। ऐसे में किसानो की खेती को बहुत नुक्सान हुआ है और ऐसे ही चलता रहा तो भारत में अगले कुछ महीनो में भोजन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है।
पाकिस्तान बॉर्डर पर प्रजनन कर यह टिड्डी दल भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंक मचा रही है। इसी मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को एक बैठक का प्रसतव भेजा है। अभी तक प्रस्ताव का कोई उत्तर नहीं आया है लेकिन इस बैठक की संभावना 18 जून को बताई जा रही है।
यह बैठक मुनाबाओ जो की भारत में है या फिर पाकिस्तान के खाखरोपर में होने की संभावना है। भारत ने इज़राइल से एडवांस कीटनाशक की कई मशीन मंगवाने का सौदा कर लिया है। लेकिन केंद्रीय ने चेतानवी जारी करी है की मानसून की हवाओ के साथ टिड्डी दल भारत में और तादात में आएंगे. जिससे भारी नुक्सान का अंदेशा लगया जा रह है। टिड्डी संघठन के मुताबिक जुलाई की शुरुआत तक टिड्डी दलों का भारत आना फिर से शुरू हो जाएगा और अबकी पहले से भी ज़्यादा नुक्सान का अंदेशा जताया जा रहा है।
अब देखना यह है की इस टिड्डी बैठक में क्या परिणाम सामने आएगा
More Stories
कामधेनु आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को कामधेनु कमिटी सेटअप करने के निर्देश दिए
मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से खुलेंगे 10 वीं और 12 वीं के स्कूल, और 1 जनवरी से खुलेंगे कॉलेज
किसानों की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल आज, जानें किसानों के विरोध प्रदर्शन की कुछ महत्वपूर्ण बातें