पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सेठी का गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की वजह से निधन हो गया ।उनका निधन भुवनेश्वर के अस्पताल में हुआ ।उन्होंने भद्रक लोकसभा सीट से करीब 8 बार संसद बने।अर्जुन सेठी 2000 से 2004 तक एनडीए सरकार में अटल बिहारी के नेतृत्व में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री का कार्यभार सम्भाला।वो शुरू से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में काफी सक्रिय और अहम भूमिका निभाते आये और काफी मीठे वचनों वाले इंसान थे।लोगो के बीच प्यार,सद्भावना उन्होंने काफी अर्जित की।उनके पूरे कार्यकाल में उन्होंने जन सेवा में काफी ऊंचाइयां हासिल की।
उनका जन्म 18 सितम्बर,1941 को हुआ।उन्होंने कांग्रेस उमीदवार के रूप में 1971 से 1980 में भद्रक की लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए।और जनता दल से 1991 में वही क्षेत्र से फिर चुने गए थे।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे