जम्मू कश्मीर में शोपियां के सुगु इलाके में से फायरिंग शुरू हो गई है। पिछले कई दिनों से आतंकवादी का केंद्र बना हुआ है शोपियां। बीते दो हफ्तों में 22 हिज्बुल के आतंकवादियों को भारतीय बलों ने मार गिराया है।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया की हाल ही में 150 -250 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फ़िराक में है। बीते दो हफ्तों में अब तक 9 बड़े ऑपरेशन अंजाम दिए जा चुके है , जिसमे हिज्बुल के 6 कमांडर भी मार दिए गए है।
आतंकवादी बीते कई दिनों से एक्टिव है और आज सुबह भी पुलिस और सैन्य बलों ने एनकाउंटर शुरू कर दिया। कोरोना के इस समय में हिज्बुल के आतंकवादी घुसपैठ की फ़िराक में है और भारतीय बल मुश्तैदी से सभी आतंवादियो को मार गिराने में जुटी हुई है।