
तमिलनाडु की सरकार ने आज एक बहुत बड़ा फैसला लिया है , कोरोना के चलते परिणाम को देखते हुए मुख्यमंत्री पलानास्वामी ने 10 कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी है और सभी को पास करने का फैसला ले लिया है। इसी के साथ 11 वी कक्षा की कुछ परीक्षाएं भी नहीं पूरी हो पाई थी ,उन्हें भी रद्द कर 12वी में सीधा प्रवेश दे दिया गया है।
कई अभिभावकों के मन में कोरोना महामारी में चलते दर बैठा हुआ था और इसी के चलते सीएम ने यह फैसला लिया। कई शोधकर्ताओं और WHO की रिपोर्ट के अनुसार अभी कोरोना का असर लम्बे समय तक रहने वाला है। तमिलनाडु में कोरोना के केस भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है , जिसके चलते यह फैसला अभिभावकों और छात्रों को राहत की सांस ज़रूर देगा।
तमिल नाडु में अबतक 34, 914 केसेस सामने आ चुके है और कुल मौते 307 है। अब तक तमिलनाडु में ठीक होने वालो की संख्या 18,325 है। ऐसे हालातो में तमिलनाडु सरकार का ये एक बेहतरीन फैसला है।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे