Loading...
हम सभी अभिनेता अमिताभ बच्चन की जोरदार आवाज़ से भली भांति वाकिफ है। विभिन्न फिल्मों का,अलग अलग एड्स का,टीवी शोज का ऊंचाईयों पर पहुँचाने के पीछे उनकी आवाज़ का बड़ा रोल है।चाहे फिर वो केबीसी हो या वही पुरानी और सदाबहार शोले फ़िल्म ,या कोई भी ad।
यह सम्भावनाएं है कि जल्द ही अमिताभ बच्चन की आवाज़ गूगल मैप्स में आपको सुनने को मिल सकती है।एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने इंडिया में अमिताभ बच्चन को उनकी आवाज़ से गूगल मैप्स को नवाज़ने के लिए संपर्क किया है।
हाल ही में यह बातचीत अभी पूरी होती नज़र आ रही है और जल्दी ही सारी बातचीत पूर्ण होने के बाद गूगल और बच्चन साहब के बीच सिग्नेचर होने की देरी है ।
इन -कार नेविगेशन का इस्तेमाल देश भर में दस गुना बढ़ चुका है ।जनता गूगल मैप्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करती है और इसकी मदद से लोगों को यात्रा में कोई दिक्कत भी नही आती है और कम समय में लोग अपनी यात्रा भी पूरी कर लेते है।
काफी संभावनाएं है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन काफी भाषाओं में रिकॉर्डिंग कर सकते है जो सभी नेविगेशन बताने के लिए की जाएगी। कोरोना वायरस के चलते यदि प्रस्ताव स्वीकार्य होता है तो वो घर से ही सभी दीधा निर्देशों का पालन करते हुए रिकॉर्डिंग करना शुरआत करेंगे।फैसला जल्द आने की उम्मीद है।