कोरोना काल की इस महामारी मे ICC ने क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए आज एक मीटिंग की। ICC ने क्रिकेट को शुरू करने से पहले कई सारे नए नियमो का एलान किया है। ICC ने अपनी मीटिंग मे मुख्य रूप से इन दो नियमो को लागू किया-
- कोरोना वायरस की बीमारी को देखते हुए ICC ने थूक का इस्तेमाल करने पर अस्थायी बैन लगा दिया है। हालांकि यह बैन सिर्फ कोरोना काल को देखते हुए ही लिया गया है। आगामी समय में इस बदला भी जा सकता है। थूक से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। अब गेंदबाज थूक की मदद से गेंद नही चमका पाएंगे।
- अगर टेस्ट मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी मे कोरोना बीमारी के लक्षण पाए जाते है, तो उस खिलाड़ी की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी को मैदान मे उतारा जाएगा।
इसके अलावा ICC ने कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए स्थानीय अंपायर्स को भी द्विपक्षीय मैच के लिए मंजूरी दे दी गयी है। ICC ने इस बात को भी साफ किया कि वन डे और टी20 मे यह नियम लागू नही होंगे। यह राय अनिल कुंबले ने ICC को दी थी।
नियमो को और विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर जाए- https://www.liveakhbar.in/2020/06/19.html
More Stories
PUBG Mobile is back in India? How to download pubg lite in India after ban?
New Tomb Raider Game 2021 Release Date
7 Best Games to be Launched in January 2021