हाल फ़िलहाल में चल रहे कोरोना आपदा के चलते सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी थी। लेकिन अब सैमसंग अपने दो नए स्मार्टफोन का एलान 5 अगस्त को एक इवेंट में करने जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी फोल्ड 2 दोनों ही बहुत शानदार फीचर्स के साथ आने वाले है।
अनुमान के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी 20 लगभग सैमसंग के ही दूसरे स्मार्ट फ़ोन S 20 के जैसा ही दिखेगा। वही दूसरी और 5 G नेटवर्क पे चलने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 70 – 80 हज़ार के बीच होगी। 25 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मात्र आधे घंटे में फुल चार्ज होने की खबरे भी बहुत चल रही है।



108 मेगापिक्सेल के साथसाथ 48 मेगापिक्सेल और 12 मेगापिक्सेल के कॉम्बिनेशन के साथ समर्टफोने को बाज़ारो में उतारेगी। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट में उपयोग होने वाले सेंसर की सुचना पहले ही सबको दे थी, जोकि स्नैपड्रगन 865 + EXYNOS 992 SOCS पे ऑपरेट होगा। 6. 9 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ सैमसंग गैलेक्सी अपने दोनों फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 और गलाक्ष्सी फोल्ड 2 उतारेगा। गैलेक्सी फोल्ड 2 मुड़ने वाले उन कुछ स्मार्टफोनों में से एक है जिनके पिछले मॉडल्स ने बाज़ारो में काफी धूम मचाया था।



सैमसंग के इस फ्लैगशिप समर्टफोने का काफी लोगो को इंतज़ार था अब देखना यह है की कोरोना की आपदा के चलते कही यह लौंच डेट भी पहले की तरह आगे न बढ़ जाये।
More Stories
Top 7 Kindle alternatives you Can Try in 2021
Why Is My Mobile Battery Draining So Fast? How To Fix It.
Is GBWhatsApp safe and is it illegal to use