शारुख खान काफी लंबे समय से किसी भी फ़िल्म में नही दिख रहे है और न ही वह किसी प्रोजेक्ट के बारे में सूचना देते नजर आ रहे है। हालांकि वह स्लिवर स्क्रीन में नही दिख रहे है लेकिन प्रोड्यूसर का रोल बखूबी निभा रहे है। शारुख खान आनंद एल राय की फ़िल्म जीरो करने के बाद किसी भी तरह के प्रोजेक्ट की घोषणा नही की है।
सूत्रों से यह ओट चल रहा है कि शारुख खान र माधवन की फ़िल्म रॉकेट्री: द नम्बी इफ़ेक्ट जो कि एक वैज्ञानिक नम्बी नारायण की बायोपिक है, उससे कम बैक करने वाले है। शारुख खान इस पिक्चर मे पत्रकार का रोल निभाते हुए दिख सकते है।
![]() ![]() ![]() |
इसके अलावा शारुख खान अयान मुखर्जी की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र मे अलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ भी दिख सकते है।
रिपोर्ट से यह भी पता चल रहा है कि र माधवन की फ़िल्म मे शारुख खान एक पत्रकार के रोल मे नज़र आएंगे। वह वैज्ञानिक नम्बी नारायण का इंटरव्यू लेते हुए नजर आएंगे और पूरी स्टोरी भी बताएंगे। कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म का लीड रोल हो सकता है। जीरो मूवी में इतना स्पेशल रोल निभाने के बाद फैंस अब शारुख खान को एक पत्रकार के रूप मे देख सकते है।
हाल ही मे ट्विटर मे चल रहे एक गेम AMA (आस्क मी एनीथिंग) पर एक फैन ने शारुख से पूछा था कि उनको किस डायरेक्टर के साथ काम करना बहुत पसंद है। शारुख ने “राजू अपुन से लगता है” जवाब दिया। लोग इसे राजकुमार हिरानी के साथ अगली फिल्म करने का हिंट मां रहे है।
More Stories
Asur Season 2 Release Date, Cast, Plot, and More Details
ALT Balaji’s Apharan Season 2 Release Date, Plot, Cast, And More
When will Money Heist Season 5 release and is it the last season of the series?