दिल्ली सरकार ने शराब से 70 प्रतिशत का कोरोना तक्सा हटाकर 25 प्रतिशत का वैट टैक्स लागु होगा।
जहा पहले दिल्ली में शराब पर 20 प्रतिशत का वैट चार्ज लगता था उसे बढाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। बढ़ते कोरोना के प्रकोप में दिल्ली सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है। पहले जब शराब के दामों को बढ़ाया गया तो उसकी एक मात्र वजह यह थी की जब दिल्ली में शराब की दुकाने खोली गई तो दुकानों में उमड़ उमड़ क्र भीड़ जुटनी लगी। जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग की जम के खिल्लिया उडी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली वासियो की शराब की दुकानों से भीड़ छाटने के लिए 70 प्रतिशत का टैक्स बढ़ाया था।
क्यों करनी पड़ी शराब सस्ती ?
दिल्ली सर्कार का इन टैक्स को कम करने के ऊपर यह कहना है की शराब के दामों में बढ़ौतरी के चलते ज़्यादा लोग शराब नहीं खरीद रहे थे और इस बात का नुक्सान दिल्ली सरकार को उठाना पड़ रहा था। आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और शराब के ऊपर लगा हुआ कोरोना टैक्स को माफ़ कर दिया।
लेकिन जैसे ही जून के महीने की शुरुआत हुई और लॉकडाउन में थोड़ी सी ढील लोगो को मिली। लोग वापस से शराब की दुकानों में भीड़ लगाकर पहुँच गए इस दौरान लोगो पे पुलिस को डंडे तक बरसाने पड़े। अब देखना यह है की दिल्ली सरकर के इस फैसले से लोग किस तरह प्रभावित होंगे। अब असर ऐसे नज़र ा रहे है की दिल्ली में कोरोना और तेज़ी से बढ़ेगा क्योंकि शराब लेने वालो की अब और लम्बी लाइने लगेंगी और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई जाएँगी।
Post Views:
49