बियॉन्ड विसुअल लाइन ऑफ साइट ड्रोन के लिए swiggy और zomato को कुछ शहरों में टेस्टिंग के लिए स्वीकृति मिल चुकी है।इसका मतलब यह है की आपकी नज़रों की सीमा तक आप दरों को उड़ा सकते है ।यह प्रक्रिया सामान्य जीवन में जुलाई के पहले हफ्ते में देखने को मिल सकती है।
आपके सामानों की डिलीवरी अब ड्रोन के माध्यम से घरों घर होने लगेगी। इकनोमिक टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार DGCA के निर्देशों का पालन करते हुए इन कंपनियों को ड्रोन की टेस्टिंग की मंजूरी कुछ शहरों में मिल चुकी है ।ड्रोन नज़रों की सीमा के बाहर उड़ाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
Dunzo को Throttle aerospace के सहयोग से मार्च महीने में ही बेंगलुरु के बाहरी इलाके में उड़ान की टेस्टिंग की अनुमडी मिल चुकी थी।नागरेन्द्र कन्दासामी Throttle Aerospace के संस्थापक ने जुकय के पहले हफ्ते में ही ड्रोन्स का परीक्षण शुरू करने की बात की है पर कोरोना महामारी के प्रभाव से और लोकडाउन से उनकी काफी योजनाएं काम नही कर पाई।
DGCA द्वारा पिछले साल अक्टूबर में संस्कथों के आवेदन मांगे थे जिसमे से आधी संस्थाएं सारी आवश्यकताएं पूरी न कर पाने के कारण रदद् हो गई।
यह टेक्नोलॉजी अभी नई है और कम ही देशों में उपयोग में ली जा रही है और काफी चुनौती भरी है।और भारत कैसे शहर में जहाँ अभी सारी वायरिंग अंडरग्राउंड नही है तो ड्रोन के अटकने का खतरा ज्यादा है इसलिए इसके काफी बुरे परिणाम भी देखने को मिल सकते है।
More Stories
कामधेनु आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को कामधेनु कमिटी सेटअप करने के निर्देश दिए
मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से खुलेंगे 10 वीं और 12 वीं के स्कूल, और 1 जनवरी से खुलेंगे कॉलेज
किसानों की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल आज, जानें किसानों के विरोध प्रदर्शन की कुछ महत्वपूर्ण बातें