भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी लंबे अरसे से दूर है, उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 9 जुलाई 2019 में खेला था जो विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल था जिसमें भारत को न्यूजीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
Loading...
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और चीफ सिलेक्टर रहे किरण मोरे का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा “धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है , वह भी काफी चुस्त-दुरुस्त हैं ” हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रेक्टिस कैम्प में उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए देखा गया।
किरण मोरे ने आशीष नेहरा का उदाहरण देते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भी उनकी तरह वापसी करके अपने आप को साबित करने का दम रखते हैं और वे इससे पहले भी अपने आपको कई दफा साबित कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि ये धोनी का निर्णय है वे खुद को कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखना चाहते थे।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स मे धोनी के साथ रहे सुरेश रैना इस संदर्भ में कह चुके हैं कि धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और उन्हें अभी और क्रिकेट खेलना चाहिए वह भारतीय टीम के लिए एक x-factor साबित हो सकते है।
जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में भारत को T20 विश्वकप , वनडे विश्वकप , चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट चैंपियनशिप हासिल करवा चुके हैं , उन्हें दुनिया के महानतम कप्तानों में से एक माना जाता है।
अभी कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने एक लाइव वीडियो चैट पर अपनी कप्तानी के बारे में कहा था “कि मुझे सिलेक्टर्स ने यूं ही कप्तान नहीं बना दिया गया उन्होंने (महेंद्र सिंह धोनी ने) मुझे काफी लंबे अरसे से इस नजर से देखा होगा और अपना निर्णय सिलेक्टर्स के सामने रखा होगा।”
मगर इन सब से परे महेंद्र सिंह धोनी अपने फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं , जहां वह कभी अपने पालतू डॉग्स के साथ खेलते हुए नज़र आते हैं , तो कभी बेटी ज़िवा को गाड़ी पर घूमाते हुए।
मगर हम सब तो यही चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी वापस क्रिकेट के मैदान में नजर आएं , और अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से वापस मैच का रुख बदलें , और भारत को कई बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलाएं।।
Loading...
More Stories
New Tomb Raider Game 2021 Release Date
7 Best Games to be Launched in January 2021
पहले चैंपियंस लीग के दौरान रोनाल्डो का 750 वें गोल