दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया शिकायत के मुताबिक कोरोना का टेस्ट करने में जो RT PCR एप इस्तेमाल किया जाता हैं। इस अस्पताल पर इस्तेमाल ना करने का आरोप हैं ।इसमें सरकार के अनुसार 3 जून को RT PCR एप नहीं इस्तेमाल किया गया और इसमें सीधा सीधा सरकार के आदेश की अवहेलना की गयी हैं।
इसमें बताया गया की कोरोना का सैंपल सिर्फ इस एप के जरिये ही लिया जा सकता हैं जिसमें कोरोना का डाटा सरकार के पास रियल टाइम पर अपडेट रहता हैं। ताकि सरकार से कोई गलती ना हो।
इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट अस्पताल को फटकार लगाते हुए कहाँ की आप गलत कर रहे हैं। उन्होंने कहाँ की पहले अस्पताल कहते हैं की बेड नहीं हैं और जब कोई ज्यादा कहता हैं तो उनसे 20 से 50 हज़ार तक पैसे मांगे जाते हैं।
उन्होंने कड़े शब्द में इसकी निंदा की हैं । ऐसी चीजों को बख्शा नहीं जाएगा यह ना समझा जाए की अगर आपका लिंक किसी मंत्री से हैं तो आप बच जाएंगे आपको मरीजों को लेना ही पड़ेगा।
उन्होंने मीडिया की सराहना करते हुए कहाँ की इसे हमें अपनी गलतियों का पता लगता हैं।
उन्होंने मीडिया की सराहना करते हुए कहाँ की इसे हमें अपनी गलतियों का पता लगता हैं।
More Stories
Delhi High Court : शादी के वादे पर सेक्स हमेशा नहीं होता बलात्कार
2021 में छात्रों के लिए बड़ी राहत,साल में 4 बार होगी JEE Mains की परीक्षा
नागरिकता पाना था अंतिम इच्छा,104 वर्षीय चंद्रधर दास अब नहीं रहे